उत्तर प्रदेश के कन्नौज नाबालिग रेप कांड को लेकर सोमवार को एक बड़ा अपडेट सामने आया है। कन्नौज रेप कांड के आरोपी नवाब सिंह यादव पर रेप की पुष्टि हुई है। दरअसल, पीड़िता की शिकायत के बाद नवाब सिंह यादव के डीएनए सैंपल को लेकर जांच के लिए भेजा गया था। जांच के बाद डीएनए जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिससे साफ हुआ कि नाबालिग से रेप के मामले में नवाब सिंह यादव दोषी है।
कोर्ट के आदेश के बाद कराई गई थी DNA जांच
कन्नौज नाबालिग रेप कांड में कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी की डीएनए जांच कराई गई थी। अब कन्नौज पुलिस को आरोपी नवाब सिंह यादव की फॉरेंसिक रिपोर्ट मिल गई है। रिपोर्ट में आरोपी का डीएनए पीड़िता से मैच कर गया। जिससे साफ हुआ कि नाबालिग के साथ नवाब सिंह यादव ने रेप किया।
क्या है मामला?
सपा नेता नवाब सिंह यादव पर आरोप लगाया गया था कि 11 अगस्त की रात में आरोपी ने नाबालिग से रेप किया। मामले में रात को ही पीड़िता ने पुलिस को जानकारी दी, जिसपर एक्शन लेते हुए पुलिस ने नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोप है कि बुआ के साथ डिग्री कॉलेज में नौकरी मांगने पहुंची किशोरी के साथ सपा नेता ने रेप को अंजाम दिया। पुलिस ने 11 अगस्त की रात नवाब सिंह को उनके चौधरी चंदन महाविद्यालय से गिरफ्तार किया था।
आरोपी नेता कौन है?
नवाब सिंह यादव उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के कटरी के अंडगापुर गांव का रहने वाला हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जब साल 1999 में पहली बार अपना चुनाव कन्नौज से जड़ा था, तब से नवाब का जुड़ाव अखिलेश यादव का करीबी कहा जाने लगा। साल 2007 में जब मायावती सीएम बनीं थी, तब नवाब के खिलाफ कई केस दर्ज हुए थे। लेकिन फिर जब साल 2012 में अखिलेश यादव ने सीएम बने, तब तो आरोपी नवाब बेपरवाह हो गया। साल 2022 में नवाब यूपी चुनाव लड़ना चाहता था। लेकिन अखिलेश यादव ने उसे टिकट नहीं दिया था।