Lakhimpur Kheri: लोकसभा चुनाव का बिगुल अब कभी भी बज सकता है. कहा जा रहा है कि 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां की तैयारी जोरों पर है. लेकिन दल बदल का दौर भी जारी है. इसी कड़ी में लखीमपुर खीरी से भाजपा को बड़ा झटका लगा है. यहां मोहम्मदी निवासी अवध क्षेत्र की कार्य समिति के सदस्य श्याम किशोर अवस्थी ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है और बसपा का दामन थाम लिया है. खबर है कि बसपा धौरहरा से उन्हें प्रत्याशी घोषित कर सकती है.
श्याम किशोर का इस्तीफा
इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह को भेजे त्यागपत्र में श्याम किशोर अवस्थी ने कहा कि वो स्वेच्छा से भारतीय जनता पार्टी के सभी दायित्वों और जिम्मेदारियों का त्याग कर रहे हैं. आगे कहते है कि वो एक सांसद के करीबी थे, लेकिन उनसे कुछ अनबन हो गई, जिस कारण वो बीजेपी से इस्तीफा दे रहे है. साथ ही बसपा में शामिल हो रहे है.
बसपा में हुए शामिल
वहीं, दूसरी ओर बसपा जिलाध्यक्ष हेमराज वर्मा का कहना है कि श्यामकिशोर का बसपा में स्वागत है. जबकि भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह का कहना है कि उन्हें इस्तीफे की जानकारी नहीं है. लेकिन श्यामकिशोर के अचानक इस्तीफे ने राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर भी शुरू कर दिया है.