माफिया गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की गुरुवार की देर रात मौत हो गई है. जैस ही उनके निधन की खबर सामने आई तो चारों तरफ हड़कंप मच गया. कहा जा रहा है कि अंसारी की मौत का कारण हार्ट अटैक है. वहीं, शुक्रवार यानि आज परिवार की मौजूदगी में उनके शव का पोस्टमार्टम हुआ. इसी बीच मुख्तार की मौत के न्यायिक जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं. उसके बेटे उमर ने हत्या की आशंका जताते हुए न्यायिक जांच की मांग की है.
मुख्तार के बेटे का आरोप
मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी का कहना है कि “मुझे पापा ने बताया था कि उनको धीमा जहर दिया जा रहा था. मेरे पिता को खाने में जहर दिया गया और इलाज मुकम्मल नहीं दिया गया. यह मौत नहीं है बल्कि उनकी हत्या की गई है. इसलिए जरूरी है कि इस मामले की कानूनी तरीके से जांच की जाएं. इसके साथ ही उमर ने कहा कि पोस्टमार्टम के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
यूपी में धारा-144 लागू
बता दें कि, मुख्तार अंसारी की अचानक मौत के चलते कई सवाल कड़े हो रहे हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है. बांदा, मऊ, गाजीपुर के साथ ही कई जिलों में सुरक्षा को बढ़ाते हुए पुलिस फोर्स की तैनाती भी कर दी गई है. मुख्तार के घर के बाहर भी पुलिस बल तैनात किया गया है. जबकि प्रयागराज, फिरोजाबाद समेत कई शहरों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है.