Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में जमीन माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चला. डूब क्षेत्र में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इसके तहत 100 करोड़ की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया. सदर एसडीएम खुद इस अभियान को लीड कर रहे थे.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के सिकंदरपुर डूब क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध तरीके से फार्म हाउस बनाया जा रहा था. लगभग 72 बीघा जमीन पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया था. गुरुवार को सदर एसडीएम व तहसीलदार के नेतृत्व में टीम यहां पर अतिक्रमण हटाने पहुंची.
इकोटेक फर्स्ट थाना क्षेत्र में स्थित सिकंदरपुर डूब क्षेत्र पुलिस की टीम और बुलडोजर लेकर सदर एसडीएम पहुंचे और 72 बीघा सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया. इस जमीन की कीमत 100 करोड़ से अधिक है.