Noida: सेक्टर 104 स्थित मून होटल की चौथी मंजिल में देर रात भीषण आग लग गई। आग की चेपट में आने से युवती की मौत हो गई। जबकि उसका मित्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि एसी में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। सेक्टर 39 पुलिस जांच कर रही है।
छठवें फ्लोर पर ठहरे थे युवती और युवक
नोएडा सीएफओ ने बताया कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हाजीपुर सेक्टर-104 स्थित मून होटल की चौथी मंजिल पर में शनिवार रात आग लग गई थी। जिसकी वजह से धुआं छठी मंजिल तक पहुंच गया था। सूचना प्राप्त होने पर फायर सर्विस यूनिट की 10 गाड़ियां मौके पर रवाना हुई। आग को केवल एक ही फायर टेंडर की मदद से पूर्णरूप से बुझा दिया गया और होटल के छठे फ्लोर के कमरे में फंसे मयूर विहार निवासी तरुण कुमार (26) व सेक्टर-46 निवासी पलक (27) पुत्री संदीप कुमार को धुएं के कारण बेहोश होने पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान पलक को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया। शव का पंचायतनामा भरकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अन्य आवश्यक कार्रवाई जारी है।
Categories
- Explainer (24)
- सेहत (13)
- वास्तु शास्त्र (21)
- इंटरटेनमेंट (93)
- उत्तर प्रदेश (536)
- हापुड़ (7)
- कहानियाँ (2)
- ब्रेकिंग न्यूज़ (234)
- Uncategorized (76)
- टॉप न्यूज़ (3,639)
- नोएडा (2,244)
- ग्रेटर नोएडा (1,869)
- ग्रेटर नोएडा वेस्ट (338)
- यमुना सिटी (90)
- ग़ाज़ियाबाद (124)
- दिल्ली-NCR (273)
- राज्य शहर (69)
- देश (303)
- खेल (136)
- बॉलीवुड (8)
- करियर (11)
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.