Noida: नोएडा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार आरोपी आशीर्वाद मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. उसपर पुलिस ने 25000 रुपए के इनाम की घोषणा पहले से ही कर रखी थी. आशीर्वाद मिश्रा को नोएडा सेक्टर 63 थाना क्षेत्र की पुलिस ने गिरफ्तार की है.
गिरफ्तार आरोपी पहले भी अपने साथियों के साथ फर्जी कॉल सेंटर के मामले में जेल जा चुका है. दिनांक 09.01.2025 को थाना सेक्टर 63, नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे अभियुक्त आशीर्वाद मिश्रा पुत्र प्रकाश मिश्रा को ए-64 सेक्टर 4 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है.
आशीर्वाद मिश्रा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर फर्जी काल सेन्टर संचालित कर Shine.com से नौकरी के लिए आवेदन करने वाले युवाओं का डाटा लेकर उनको कॉल करके नौकरी एवं लाइफटाइम मेंबरशिप रजिस्ट्रेशन करने के नाम पर पैसे लेकर धोखाधड़ी करता था.
आशीर्वाद मिश्रा उपरोक्त के खिलाफ पहले भी धोखाधड़ी के मामले में थाना सेक्टर 63 केस दर्ज है, जिस मामले में भी वह जेल जा चुका है. आशीर्वाद मिश्रा उपरोक्त के खिलाफ थाना सेक्टर 63, नोएडा से गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई थी. अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था तथा लगातार फरार चल रहा था. अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा, कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर द्वारा ₹25000 का पुरस्कार घोषित किया गया था. गिरफ्तार अभियुक्त आशीर्वाद मिश्रा गिरोह के शेष 03 सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.