Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों में आए दिन कुछ ना कुछ बवाल होता रहता है। बिल्डर की परेशानियों से दो चार हो रहे सोसायटी के लोग इंटरनल पॉलिटिक्स से भी परेशान हैं। कभी पार्किंग की समस्या को लेकर झड़प तो कभी दूसरे की मनमानी रवैये से किसी ना किसी सोसायटी में बवाल होता रहता है। अब ताजा मामला प्रिस्टीन एवेन्यू सोसायटी का है। जहां एओए अध्यक्ष की दादागीरी से परेशान सोसायटी वासियों को थाने जाना पड़ गया।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसके सिंह प्रिस्टीन एवेन्यू सोसायटी के एओए अध्यक्ष हैं। एसके सिंह पर आरोप है कि वो गेट पर अपने साथियों के साथ कुर्सी डालकर बैठ महफिल सजाते थे। जिससे सोसायटी वासियों को आने-जाने में वहां से परेशानी होती थी। जब सोसायटी वासी इसका विरोध करते, तो एसके सिंह लड़ाई पर उतारू हो जाते थे। एसके सिंह से सोसायटी वासियों ने ऐसा नहीं करने को बोला तो एक बार वो फिर सोसायटी वासियों से लड़ने लगे। जिसके बाद सोसायटी वासी बिसरख थाने पर पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई और उनके पुराने कारनामे के बारे में भी पुलिस को बताया। पुलिस ने सोसायटी वासियों की शिकायत पर एओए अध्यक्ष एसके सिंह और उनके साथी ईश्वर सिंह को शांति भंग की सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार कर लिया।
सोसायटी वासी के साथ मारपीट के भी हैं आरोप
एक सोसायटी वासी ने नाम नहीं छापे जाने के शर्त पर बताया कि एओए अध्यक्ष सोसायटी में पूरी तरह से दबंगई किया करते थे। जब उनसे ऐसी हरकत नहीं करने के लिए बोला जाता था तो वो मारपीट के लिए उतारू हो जाते थे। पीड़ित अभिषेक ने बताया कि बीते महीने एओए अध्यक्ष सोसायटी गेट पर महफिल जमाए बैठे थे, जब एक महिला ने इसका विरोध किया तो उसके साथ एसके सिंह की कहासुनी शुरू हो गई। इसी बीच महिला के बीच बचाव में बुजुर्ग भी पहुंचा तो एसके सिंह ने उसे भी लताड़ने में कोई परहेज नहीं किया। कहासुनी का मामला बढ़ता देख खुद अभिषेक भी वहां पहुंचे तो उनके साथ एसके सिंह ने मारपीट शुरू कर दी। फिलहाल एओए अध्यक्ष एसके सिंह और ईश्वर सिंह को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने एसीपी की कोर्ट में पेशी की, जहां एसीपी की कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया।