Noida: महिला टीचर्स के वाशरूम में हिडन कैमरा लगाने वाले स्कूल प्रबंधक का पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा किया है। फेस 3 थाना पुलिस ने आरोपी को सेक्टर 70 से गिरफ्तार करते हुए हिडन कैमरा बरामद कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी नवनिश सहाय फेस 3 थाना क्षेत्र ने प्ले स्कूल चला रहा था। इसी स्कूल के वाशरूम में हिडन कैमरा लगाकर महिलाओं को लाइव देखता था।
होल्डर में लगाया था कैमरा
कौशांबी गाजियाबाद के रहने वाले नवनिश सहाय ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने एक किराये की बिल्डिंग में प्ले स्कूल खोला है। यह स्कूल अप्रैल 2024 से प्रारंभ किया था। आरोपी ने बताया कि उसने एक कैमरा ऑनलाईन रुपये 2200 में मंगवाया था, जोकि एक हिडन कैमरा था। जिसमें किसी प्रकार की रिकार्डिंग नहीं होती थी। कभी-कभी मैं स्वंय लाइव देखता था। उस कैमरे को मैने बल्ब के होल्डर में लगवाकर दीवार पर लगा दिया था, इसलिए उसकी जानकारी गार्ड व अन्य किसी को नहीं थी। यह कैमरा टीचर्स के इस्तेमाल होने वाले वाशरूम में लगा था।