देश की राजधानी दिल्ली और इससे सटे शहरों के लोगों का बढ़ते प्रदूषण ने जीना मुहाल कर रखा है. लोगों को सांस लेने में दिक्कतें और खांसी जैसी समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है. वहीं कुछ ऐसा लापरवाह लोग हैं कि जिन पर इस प्रदूषण से लेकर प्रशासन के आदेशों तक का कोई असर नहीं हो रहा है. ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन सोसाइटी से सामने आय़ा है. जहां पर बड़ी लापरवाही देखने को मिली है.
खाली प्लाट में कूड़ा डंप करने का वीडियो आया सामने
दरअसल सोसाइटी के हाउसकीपिंग कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही कैमरे में कैद हो गई है. ये कर्मी सोसाइटी से निकलने वाले कूड़े को गलत तरीके से डंप करते हुए कैमरे में कैद हो गए हैं. सोसाइटी के हाउसकीपिंग कर्मियों द्वारा पास पड़े खाली प्लाट में कूड़ा फेंका जा रहा है. वही सोसाइटी के हाउस कीपिंग कर्मचारियों का प्लॉट में कूड़ा फेंकने की घटना कैमरे में हो गई है.
ग्रेप- 4 के मानकों की अनदेखी किसकी शह पर
इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि क्या सोसायटी के AOA ओर मेंटिनेंस की शह पर खाली प्लाट में कूड़ा फेंका जा रहा है. ग्रेप-4 लागू होने के बावजूद गंदगी फैलाई जा रही है. इसके साथ ही वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन क्या एक्शन लेगा. ये भी एक बड़ा सवाल है.