हाइटेक सिटी नोएडा के सेक्टर 39 जिला हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सेवाओं का बेहद बुरा हाल है, इलाज के लिए यहां लंबी लाइने लगी हैं। करोड़ों रुपए की लागत से बने जिला अस्पाताल में स्वास्थ्य सेवाएं न मिलने से शहरवासी परेशान हो गए हैं। यहां लोग दूर-दराज से इलाज कराने लोगों आते हैं, लेकिन उनको उचित ईलाज नहीं मिल पाता है।

लगानी पड़ रही लंबी कतारें

जिला अस्पताल में इलाज के लिए आ रहे मरीजों को इस भीषण गर्मी में लंबी लाइने लगानी पड़ रहीं हैं। इलाज के लिए आए मरीजों ने बताया कि सुबह से लाइन में लगे हैं, लेकिन फिर भी समय पर इलाज नहीं हो मिल रहा है। करोड़ों रुपए की इमारत और मशीने लगाने के बाद भी लोगों को उचित इलाज नहीं मिल रहा है।

सुबह से एक्सरे का इंतजार, नहीं हो रहे अल्ट्रासाउंड

जो मरीज जिला अस्पताल में एक्सरे के लिए पहुंचे हैं, वो इस भीषण गर्मी में सुबह से एक्सरे होने के इंतजार में हैं। इंतजार के बाद भी एक्सरे नहीं हो रहे हैं। वहीं, मरीजों ने बताया कि वो यहां अल्ट्रासाउंड के लिए आए थे, लेकिन अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहा है। सुबह से ही अल्ट्रासाउंड के लिए लाइनें लगा रखी हैं। लेकिन रिपोर्ट लिखने तक अल्ट्रासाउंड नहीं किया जा गया है। मरीजों ने इसको लेकर नाराजगी जताई है। कुछ मरीजों ने बताया कि सुबह से लाइन में लगने के बाद भी अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिल रही है।

जिला हॉस्पिटल में परेशान मरीजों का कौन है जिम्मेदार?

नोएडा के जिला अस्पताल में मरीजों को घंटो अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। कुछ मरीजों ने बताया कि वो डॉक्टर से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे सवाल उठता है कि इस भीषण गर्मी में ईलाज के लिए आए इन मरीजों की परेशानी का जिम्मेदार कौन है?

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version