दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी हो गई है. दूसरी लिस्ट में 26 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
आप से कांग्रेस में शामिल हुए आसिम खान को मटियामहल से टिकट मिला है. वहीं जंगपुरा से सिसोदिया के सामने फरहद सूरी चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा कांग्रेस ने महरौली से पुष्पा सिंह को मैदान में उतारा है.

उत्तम नगर से मुकेश शर्मा को मिला टिकट
पार्टी ने उत्तम नगर से मुकेश शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है. इससे पहले पार्टी ने 21 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. जिसमें अरविंद केजरीवाल के सामने कांग्रेस ने नई दिल्ली विधानसभा सीट पर संदीप दीक्षित को टिकट दिया था. कांग्रेस पार्टी ने उन नेताओं के नामों को विशेष प्राथमिकता दी है. जो अपने क्षेत्रों में मजबूत पकड़ रखते हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version