नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा “नोएडा आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत बैठक की गई. ये बैठक मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देशानुसार सेक्टर की समस्याओं के निराकरण को लेकर सेक्टर-56 आरडब्लूए के प्रतिनिधियों के साथ गुरुवार को आयोजित की गई। बैठक के दौरान वरिष्ठ प्रबन्धक (वर्क सर्किल-1), वरिष्ठ प्रबन्धक (जल खण्ड-1), वरिष्ठ प्रबन्धक (जन स्वास्थ्य-1), प्रबन्धक (वि०/यां0-2), प्रबन्धक (वर्क सर्किल-1), सहा०परि०अभियन्ता (जन स्वास्थ्य-1), उद्यान निरीक्षक (उद्यान-1) तथा सम्बंधित स्टाफ मौजूद थे। साथ ही सेक्टर-56 आर०डब्लू०ए० के अध्यक्ष, महासचिव एवं अन्य पदाधिकारी और अन्य सेक्टरवासी भी बैठक के दौरान मौजूद थे।

आरडब्लूए के प्रतिनिधियों ने पार्कों को लेकर रखी ये मांगें
इस दौरान पार्कों एवं ग्रीन बेल्ट में बने फुटपाथ एवं हट की मरम्मत एवं अनुरक्षण कराने की मांग की गई। सेक्टर के अन्तर्गत पेड़ों की छंटाई कराये जाने की मांग की गई। सी-ब्लॉक की ग्रीन बैल्ट की बाउण्ड्रीवाल नीची होने के कारण असामाजिक तत्वों के सेक्टर में प्रवेश रोकने हेतु ग्रीन बेल्ट की चारदीवारी की ऊंचाई बढ़ाये जाने की मांग की गई। भूखण्ड संख्या बी-8 के सामने से पेड़ को शिफ्ट कराने की मांग की गई। ब्लॉक-सी एवं डी में ग्रीन बैल्ट की चारदीवारी को बारबेड फेन्सिंग से ऊंचा कराने की मांग की गई।

सड़कों और इंटरलॉकिंग को लेकर की गई ये मांगें
भूखण्ड संख्या एफ-117 के सामने टाईल लगवाने और सेक्टर 56 के अन्तर्गत अवशेष क्षेत्र में इण्टरलॉकिंग टाईल लगाये जाने की मांग की गई। पेड़ों के चारों तरफ हटायी गयी टाईल वाले स्थान पर थमले को सी.सी. से फिनिशिंग कराने की मांग की गई। सेक्टर में पूर्व में बनी सड़क को उखाड़कर नये सिरे से रिसर्फेसिंग का कार्य कराने की मांग की गई। सेक्टर के अंतर्गत ए-ब्लॉक में आंतरिक सड़कों पर पैच रिपेयर कराने की मांग की गई।

बिजली व्यवस्था को लेकर की गई ये मांगें
कम्युनिटी सेन्टर में बनी लाईब्रेरी में विद्युत सम्बन्धी कार्य कराये जाने की मांग की गई। सेक्टर में लाईट के खम्भों के लिये खोदे गये गड्ढों को भरने हेतु अनुरोध किया गया। पार्कों एवं ग्रीन बेल्ट में लगे खम्भे क्षतिग्रस्त होने के कारण नये डिजाईन के खम्भे लगाये जाने की मांग की गई।

जल और जन स्वास्थ्य संबंधी मांगें
ब्लॉक-डी, एफ एवं जी में सीवर की नई लाईन डालने की मांग की गई। सी-ब्लॉक की ग्रीन बैल्ट में पानी की आपूर्ति कराने की मांग की गई। इसके अलावा जन स्वास्थ्य को लेकर भूखण्ड संख्या बी-80 के सामने नाली की सफाई कराने की मांग की गई। साथ ही ई-ब्लॉक में बन रहे हॉस्पिटल के लिये पार्किंग के नियोजन की मांग की गई।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version