नोएडा के सेक्टर 63 थाना पुलिस और CRT टीम ने विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने 9 महिला सहित 76 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी सेक्टर 63 के A ब्लॉक में इंस्टा सॉल्यूशन के नाम से फर्जी कॉल सेंटर खोलकर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे.
हजारों विदेशियों से करोड़ों रुपयों की हुई ठगी
वहीं पुलिस को पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 58 लैपटॉप 24 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार शातिर आरोपियों ने हजारों विदेशी लोगों को ठगी का शिकार बनाकर करोड़ों रुपयों की ठगी की है. अमेजन सपोर्ट, माइक्रोसॉफ्ट टेक सपोर्ट और पे डे के नाम पर विदेशी लोगों से धोखाधड़ी की जाती थी. ठगों द्वारा हवाले के जरिए पैसों का लेनदेन किया जाता था.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने ये किया खुलासा
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि विदेशो में बैठे लोगों को अमेजन सपोर्ट, माइक्रोसॉफ्ट, टेक सपोर्ट एवं पे-डे के नाम पर ठगी की जाती है.इस कॉल सेंटर को कुरूनाल रे, सौरभ, सादिक, साजिद अली मिलकर चला रहे थे. ये लोग स्काइप एप्प के जरिए ग्राहकों का व्यक्तिगत डाटा खरीदते हैं. जिसका पेमेंट यूएसडीटी में यूएस के लोगों को किया जाता है. जो कि डिजिटल करेंसी में होता है. उसके बाद यूएस में जिन लोगों के कम्प्यूटरों में सीएक्स भेजा जाता है. तो उनके कंप्यूटर में खराबी आने के कारण उसकी स्क्रीन नीले रंग की हो जाती है. इसके बाद स्क्रीन पर एक नंबर दिखाई देता है. जिस नंबर पर पीड़ित कॉल करता है. वह कॉल इनके सिस्टम पर आती है. जिस पर ये लोग अपने आप को माइक्रोसॉफ्ट का अधिकारी बताकर पीड़ितों की समस्या का समाधान करने को 99 डॉलर या इससे अधिक की पेमेंट मांगते हैं. पेमेंट मिलने के बाद पीड़ित को एक कमांड बताई जाती है. जिससे उसका कम्प्यूटर ठीक हो जाता है. इसी प्रक्रिया में ये लोग विदेशियों को धोखा देकर पैसे लेने के लिए बात करते हैं.