उत्तर प्रदेश सरकार ने न्यू नोएडा के मास्टर प्लान 2041 को मंजूरी पहले ही दे दी है. वहीं यूपी सरकार की मंजूरी मिलने के बाद अब इस योजना को धरातल पर उतारने का काम भी तेजी से शुरू हो चुका है. इस योजना के तहत 226 गांवों की करीब 20 हज़ार 911.29 हेक्टेयर ज़मीन अधिग्रहण करके न्यू नोएडा बसाया जायेगा. न्यू नोएडा जनता के सपनों का नोएडा होगा, जिसे लोगों की सुविधाओ को ध्यान में रखकर बसाया जायेगा. न्यू नोएडा को क़रीब 209.11 वर्ग किमी यानी 20 हजार 911.29 हेक्टेयर में बसाए जाने की तैयारी है. न्यू नोएडा का काम 4 फेज में पूरा कर लिया जाएगा.
2024-2027 तक पहला फेज पूरा करने का रखा लक्ष्य
पहला फेज के तहत 2024-2027 तक 3165 हेक्टेयर को विकसित किया जाएगा. इसी तरह 2027 से 2032 तक 3798 हेक्टेयर एरिया को विकसित किए जाने की योजना है. यही कारण है कि योजना को मंजूरी मिलने के बाद अब पहले फेज के लिए ज़मीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. प्राधिकरण के अधिकारी ग्राउंड जीरो पर जाकर ग्रामीणों और गांव के प्रधानों से बातचीत करके जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न कराने की कोशिश में जुटे हुए हैं.
18 नवंबर को अधिकारियों ने ग्रामीणों से की बात
आपको बता दें कि बीते 18 नवंबर को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ अपने अधिकारियों और दल बल के साथ ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पहुंचे. जहां से जीटी रोड अलग होती है. इसके आसपास के क़रीब 10 गांवों के प्रधानों और संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की गई और लोगों से ज़मीन अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू करने की बात कही गई. जिस पर अधिकांश ग्रामीणों ने अपनी सहमति जताई. हालांकि अब तक किसानों की ओर से ज़मीन अधिग्रहण के लिए कोई विरोध प्रकट नहीं किया गया है.