आगरा में सपा से मेयर का चुनाव लड़ चुकी जूही प्रकाश इन दिनों सुर्खियों में हैं. दरअसल जूही प्रकाश ने पिछले दिनों अपने पति का सिर फोड़ दिया था. जिसके बाद जूही के पति ने उसके खिलाफ केस दर्ज कराया था. वहीं अब इस केस में एक नया मोड सामने आया है. जूही ने अपने पति के ऐसे वीडियो वायरल किए हैं जिनमें वह अन्य महिलाओं के साथ सेक्स करता नजर आ रहा है. जूही प्रकाश ने 3 अलग-अलग महिलाओं के वीडियो वायरल किए हैं. इसके अलावा योगेंद्र के कई लड़कियों के साथ अंतरंग फोटो भी सामने आए हैं. बता दें कि साल 2023 में जूही प्रकाश ने सपा से मेयर का चुनाव लड़ा था. जिसमें जूही प्रकाश को हार का सामना करना पड़ा था.
आखिर क्या है पूरा मामला?
जूही प्रकाश ने बताया कि योगेंद्र ने जूही पर कांच की बोतल से सिर में मारने और पीठ में घुसेड़ने का आरोप लगाया है. जबकि योगेंद्र ने उस दिन अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी थी. वहीं योगेंद्र उस दिन अपने लैपटॉप को लॉक नहीं कर पाया था. जब जूही ने लैपटॉप खोला, तो उसमें कई लड़कियों के साथ उसके सेक्स वीडियो थे. जिन्हें उसने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद जब वह घर आया तो उसके साथ विवाद हुआ.उसके दो दोस्त शिवम और संजय भी आ गए थे. मारपीट में वह नीचे गिर गया और टेबिल पर रखा फ्लॉवर पॉट योगेंद्र के ऊपर गिर गया. जिससे योगेंद्र की पीठ में चोट लग गई थी.
पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई के जूही ने लगाए आरोप
जूही ने बताया कि उन्होंने एसीपी हरीपर्वत आदित्य और डीसीपी सिटी सूरज राय से अपनी गुहार लगाई है. जूही का आरोप है कि पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई करके उस पर केस दर्ज किए हैं. इस मामले को राजनैतिक मोड़ देकर जूही के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मामले को लेकर डीसीपी सिटी सूरज राय का कहना है कि इस मामले में दोनों पक्षों की सुनवाई हो रही है. मामले की जांच की जा रही है. जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी.