ग्रेटर नोएडा की दनकौर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए चोरों के कब्जे से पुलिस को चोरी की एक बाइक अवैध तमंचा और चाकू बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

अवैध असलहा और चोरी की एक बाइक बरामद
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को थाना दनकौर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सलारपुर अन्डरपास गोल चक्कर के पास से 2 अभियुक्त मौहम्मद शकील खां पुत्र आसिफ खां और मौहम्मद अरमान पुत्र मौहम्मद सब्बीर को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के कब्जे से 1 चोरी की मोटरसाइकिल रजि0 नं0 यूपी 85 ए.क्यू 4874, अभियुक्त मौहम्मद शकील के कब्जे से एक अवैध तंमचा .315 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस .315 बोर व अभियुक्त मौहम्मद अरमान के कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version