त्रिपुरा में YABA टैबलेट भारी मात्रा में बरामद की गई हैं. इन टैबलेट्स की संख्या लाखों में हैं. जानकारों के अनुसार इनकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 78 करोड़ रुपए है. इस टैबलेट के सेवन से गंभीर शारीरिक बीमारियां हो सकती है। यहां तक ये ड्रग इंसान की मौत कारण भी बन सकता है.
गुलाबी गोली के नाम से फेमस
त्रिपुरा से बरामद लाखों की संख्या में YABA टैबलेट को गुलाबी गोली के नाम से जाना जाता है. YABA टैबलेट को सस्ती लाल या गुलाबी गोली के नाम से बेचा जाता है. ये टैबलेट मेथमफेटामाइन और कैफीन का मिश्रण होता है. इसका सेवन करने वाले व्यक्ति को नींद नहीं आती और शुरूआत में यह टैबलेट शरीर की क्षमता बढ़ा देती है.
कई देशों पर YABA का कहर
बता दें कि YABA टैबलेट का जाल कई देशों में फैला हुआ है, जिनमें भारत, म्यांमार, थाईलैंड और बांग्लादेश शामिल हैं। इन देशों में YABA टैबलेट का अच्छा खासा इस्तेमाल होता है.
पहली बार बांग्लादेश में मिला YABA
YABA टैबलेट की बरामदगी सबसे पहले बांग्लादेश में हुई। YABA टैबलेट को म्यांमार में तैयार करके तस्करी कर बांग्लादेश में लाया जाता है.इन टैबलेट को कम आबादी वाले क्षेत्रों में सप्लाई किया जाता है.