रोहित-कोहली से लेकर जो काम धोनी भी नहीं कर पाए उसे 21 साल के युवा खिलाड़ी ने कर दिखाया है और खूटा गाड़ ऐसी बल्लेबाजी की है जिसने दिग्गज गेंदबाजों के भी माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है, 43 छक्के मार गेंदबाजों का ऐसा भुर्ता बनाया है जिसने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे क्योंकि जिस खिलाड़ी की धोनी की टीम CSK ने दूध से मक्खी की तरह निकाला उसने अब रिकॉर्ड्स को तहस-नहस कर डाला है.
BCCI ने गढ़ाई युवा खिलाड़ी पर निगाहें
दरअसल इन दिनों भारत में डोमेस्टिक क्रिकेट चल रहा है जिसमें तमाम ऐसे युवा खिलाड़ी आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं जिसने दिग्गजों की नींद उड़ा दी है, क्योंकि आने वाले ही कुछ ही नहीं समय में चैंपियंस ट्रॉफी होनी है जिसमें अब युवा खिलाड़ियों पर BCCI ने नजरें टेढ़ी कर ली है, माना जा रहा है कि कई नए युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकताहै जिसमें एक युवा खिलाड़ी ने अभी से अपनी दावेदारी ठोक दी है, ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि 21 साल के समीर रिजवी है जिसनें मैदान में ऐसी खूटा गाड़ बल्लेबाजी की जिसने सचिन तेंदुलकर को भी हैरान कर दिया है, मैदान का कोई कोना ऐसा नहीं बचा जहां क्रिस गेल की तरह समीर रिजवी ने छक्के न मारे हो, अपनी इनिंग में समीर ने 10 चौके और 18 गगनचुंबी छक्के उड़ाए. जिसे देखकर गेंदबाज भी परेशान हो गए.
5 दिन में जड़ा दूसरा दोहरा शतक
बता दें समीर की ये धातक पारी अंडर-23 स्टेट ए टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश और विदर्भ के खिलाफ चल रहे मुकाबले में दिखी, जहां समीर ने सिर्फ 105 गेंदों का सामना करते हुए 202 रन की विस्फोटक पारी खेली, इस मैच में कुल 43 छक्के लगे. इस मैच में 66 चौके भी लगे. मुकाबले में दोनों टीमों ने कुल 815 रन बना डाले. इस मैच में 3 अर्धशतक, 2 शतक और एक दोहरा शतक लगा. जिसने सबको हैरान कर दिया. बता दें समीर रिज्वी ने अपने दोहरे शतक में ऐसी हिटिंग का नमूना पेश किया जिसके सामने विदर्भ के गेंदबाजों की कलई खुल गई. यूपी के कप्तान रिज्वी ने नंबर 4 पर उतरकर अपनी पारी में 18 छक्के लगाए. यही नहीं उनके बल्ले से 10 चौके भी निकले. समीर की तूफानी बल्लेबाजी के बूते ही उत्तर प्रदेश ने विदर्भ से मिले 407 रन के लक्ष्य को सिर्फ 41.2 ओवर में चेज कर डाला. इस मुकाबले में 800 से ज्यादा रन बने. ऐसा नहीं की पहली बार समीर ने इतनी ताबड़तोड़ आतिशी पारी खेली हैं, इससे पहले भी समीर ने त्रिपुरा के खिलाफ बल्लातोड़ बल्लेबाजी की थी,. जिसने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया था
टूर्नामेंट में लगाए अब तक 62 छक्के
रिपोर्ट्स की मानें तो इस टूर्नामेंट में समीर रिज्वी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट रहे हैं. समीर रिज्वी ने 6 मैचों में 728 रन ठोक दिए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 242 से ज्यादा का है. ये खिलाड़ी पिछले 8 दिनों में 2 शतक और 2 दोहरे शतक लगा चुका है. समीर रिज्वी ने इस टूर्नामेंट में 62 छक्के लगाए हैं और उनके नाम 52 चौके लगा डाले हैं. समीर रिज्वी को हाल ही में आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है, जाहिर तौर पर उनकी इस फॉर्म को देखकर ये फ्रेंचाइजी और दिल्ली के फैंस काफी खुश होंगे.