उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के वाशिम में बुधवार को चुनावी रैली की। इस रैली में सीएम योगी ने तमाम अहम मुद्दों पर बात की। उन्होंने औरंगाबाद के नाम बदलने पर जोर दिया। साथ ही इशारों-इशारों में अयोध्या के बाद काशी और मथुरा का भी जिक्र किया। वहीं विपक्ष को महाअनाड़ी कहा, जिसके बाद राजनीति की गलियों में काफी सुगबुगाहट है।

सीएम योगी बोले अब हम काशी-मथुरा की ओर बढ़ रहे चुके

महाराष्ट्र के वाशिम में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने अयोध्या, काशी और मथुरा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में अभी भगवान राम ने दिवाली का आनंद लिया है। पूरी दुनिया ने देखा कैसे अयोध्या दीपों से जगमगा रही थी। ये तो शुरूआत है, केवल अयोध्या ही नहीं, अब तो हम काशी और मथुरा की तरफ भी बढ़ चुके हैं।

महाराष्ट्र के गठबंधन को बताया महाअनाड़ी!

सीएम योगी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर तंज कसां और विपक्ष को महा अनाड़ी कह दिया। सीएम योगी ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दो गठबंधन लड़ रहे हैं। कांग्रेस का महाअघाड़ी और बीजेपी का महायुति। कांग्रेस और उसके साथी दलों का गठबंधन महाअघाड़ी नहीं बल्कि महाअनाड़ी गठबंधन है। मैं अनाड़ी इसीलिए कहता हूं क्योंकि जिसे राष्ट्र और धर्म की चिंता नहीं हो, वह अनाड़ी ही होगा। एक समय था जब आतंकवादी देश में घुसकर विस्फोट करते थे, आज मोदी जी के नेतृत्व में कोई सीमा पर अतिक्रमण करता है तो उसका राम नाम सत्य हो जाता है।

औरंगाबाद को लेकर कही बड़ी बात

सीएम योगी ने वाशिम में कहा कि औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर होना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से वाशिम विधानसभा क्षेत्र में लोग उमड़े हैं यह महाराष्ट्र में बीजेपी की विजय गाथा लिखने जा रहा है। योगी ने अपने भाषण में कहा कि सत्ता आती रहेगी, जाती रहेगी लेकिन भारत रहना चाहिए, सशक्त रहना चाहिए। ये लोग (विपक्षी) कहते थे राम हुए नहीं, कृष्ण हुए नहीं, आज भले ये चुनाव मैं कह रहे हो लेकिन इन पर विश्वास मत करिएगा. राम हमारी रग-रग में हैं, कण-कण में हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version