आज भारतीय किसान यूनियन एवं संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर ट्रैक्टर श्रृंखला यात्रा निकाली गई। इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर के खेड़ा भईपुर शिव मंदिर मेहंदीपुर गांव से ट्रैक्टर विशाल ट्रैक्टर श्रृंखला यात्रा फरेदा कट यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंची जहां पर पुलिस द्वारा बैरिकेट लगाकर किसानों को दिल्ली जाने से रोका दिया गया। जिसके बाद किसान फरेदा कट टोल पर ही धरना देकर बैठ गए।

पुलिस और किसानों के बीच हुई तनातनी


जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम जेवर अभय प्रताप, एडीसीपी अशोक कुमार और अन्य अधिकारियों ने किसानों को समझने की कोशिश की। वहीं काफी बहस और तनातनी के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि जब तक एमएसपी गारंटी कानून, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट एवं किसानों पर लगे हुए मुकदमे जब तक वापस नहीं होंगे, किसानों के धरने होते रहेंगे धरने पर गौतम बुद्ध नगर के अधिकारी से वार्ता हुई जिसमें जेवर एयरपोर्ट के गांव का विस्थापन नीति में बदलाव एवं भूमिका सर्किल रेट बढ़ाया जाए जो पिछले काफी समय से नहीं बढ़ा है

धरने पर मौजूद रहे किसान


इस मौके पर रॉबिन नागर राजें प्रधान राजीव मलिक, अनित कसाना, गुलफाम, भगत सिंह, प्रधान योगेश पंडित, खेड़ली सुनील प्रधान, धर्मपाल स्वामी, महेश खटाना, योगेश भाटी, विनोद पंडित, अनुज प्रधान, संदीप, एडवोकेट अमित डेढा, लाल यादव, सोनू बैसला, ललित चौहान, राजू चौहान, कोशिंदर खटाना, सुंदर खटाना, सोबी गुर्जर, खली, योगेश शर्मा, गुलफाम, हसरत, प्रधान महेश झबरू, जित्ते गुर्जर, विक्रांत, शाकीर, नरेंद्र नागर, अरविंद बिसरख आदि सैकड़ों किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version