New Delhi: राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर का आगाज हो चुका है। उत्तर प्रदेश के मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ शाम को पहुंचकर यूपी डे के मौके पर अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर में यूपी पवेलियन का उद्घाटन किया। सीएम राजस्थान में चुनाव प्रचार के बाद से दिल्ली पहुंचे।


सभी स्टालों का सीएम ने किया अवलोकन


इस दौरान सीएम योगी ने ट्रेड फेयर में लगे सभी स्टालों का अवलोकन किया। सीएम ने ग्रेटर नोएडा, नोएडा, यमुना प्राधिकरण और यूपीडा के स्टालों का अवलोकन किया। इसके साथ ओडीओपी के सभी स्टालों पर जाकर जानकारी ली। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि नई दिल्ली में आयोजित 42वें ‘भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला’ में आज ‘यूपी डे’ के अवसर पर ‘यूपी पवेलियन’ का उद्घाटन किया। अंतरराष्ट्रीय व्यापार के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। आयोजकों एवं प्रतिभागियों को मेरी शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि यूपी पवेलियन में वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के तहत यूपी के विकास को प्रस्तुत किया गया है। सीएम ने कहा कि 6 वर्ष में बीमारू राज्य से उभरने में सफलता पाई है।


जनता के लिए एंट्री टाइम सुबह 10 से शाम 5 बजे तक फ्री


बता दें कि 27 नवम्बर तक चलने वाले इस मेले में देश के अलग अलग राज्यों की कलात्मक और सांस्कृतिक झलक देखने को मिल रही है. प्रतिदिन विभिन्न राज्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार, 15 नवंबर को महाराष्ट्र से आए कलाकारों ने अपनी संस्कृति को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर में आम जनता के लिए एंट्री टाइम सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक है। जबकि प्रदर्शक के लिए एंट्री टाइमिंग सुबह 9:30 से शाम 7:30 बजे तक की है।

प्राधिकरण ने प्रगति मैदान में चल रहे ट्रेड फेयर में अपना स्टॉल लगाया है

दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे विश्व व्यापार मेले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भी उत्तर प्रदेश पवेलियन में अपना स्टॉल लगाया है। बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन विभाग के मंत्री राकेश सचान, प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम, यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह, डीएम गौतमबुद्ध नगर मनीष वर्मा, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय के आयुक्त एवं निदेशक राजेश कुमार के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्टाल का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने ग्रेटर नोएडा के स्टॉल में जाकर प्रदर्शित परियोजनाओं का अवलोकन किया। ग्रेटर नोएडा के स्टॉल पर गंगाजल, वन मैप ग्रेटर नोएडा, मोबाइल एंड इलेक्ट्रॉनिक हब, डाटा सेंटर, स्मार्ट एलईडी लाइट, आईआईटीजीएनएल की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब, मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब, आदि परियोजनाओं के बारे में जानकारी प्रदर्शित की गई है। ग्रेटर नोएडा के स्टॉल पर सीईओ एनजी रवि कुमार और ओएसडी नवीन कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को इन परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने ग्रेटर नोएडा में लैंड बैंक अधिक से अधिक तैयार करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव ने क्यूआर कोड के जरिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से जुड़ी जानकारी निवेशको तक पहुंचाने की सराहना की।


Share.
Leave A Reply

Exit mobile version