Greater Noida: ग्रेटर पुलिस ने वांछित 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। थाना दादरी पुलिस द्वारा रविवार को गोमांस का आयात व निर्यात करने वाले वांछित शोएब हकानी, अविनाश कुमार और राकेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पुलिस ने सेक्टर 16 नोएडा मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। ये तीनों आरोपी गौवध अधिनियम में फरार चल रहे थे।
बता दें कि शोएब हकानी (44) टोरो प्राइमेरो प्रालि. कम्पनी का मालिक है। जो मूलरूप से हैदराबाद का रहने वाला है लेकिन वर्तमान में मेरठ में रहता है। वही, नॉर्थ वेस्ट निवासे अविनाश टोरो प्राइमेरो कम्पनी का एडमिनिस्ट्रेशन हेड है। जबकि तीसरा आरोपी राकेश कुमार (34) कम्पनी का ईआरपी हेड है।
पत्नी पर चाकू से हमला करने वाला पति गिरफ्तार
वहीं, थाना बिसरख पुलिस ने भी 1 वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, शनिवार को ईशू कौशिक उर्फ देवेश कौशिक अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर गाली गलौच करने के बाद मारपीट की। इतना ही नहीं जान से मारने की नियत से पत्नी पर चाकू से हमला किया था। हमले में आरोपी की पत्नी घायल हो गयी थी। महिला की लिखित तहरीर पर थाना बिसरख पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी।
इसी कड़ी में पुलिस ने रविवार को ईशू कौशिक उर्फ देवेश कौशिक को चारमूर्ति हिण्डन नदी के बने पुल के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू व पेपर कटर के साथ गिरफ्तार किया है। बता दें कि ईशू कौशिक मूलरूप से फिरोजाबाद का रहने वाला है।