GREATER NOIDA: शहर में अतिक्रमण से हाल-बेहाल है, अतिक्रमण से आए दिन सड़कों पर लंबा जाम देखने को मिलता है। सेक्टर ओमेगा वन स्थित मार्केट के सामने पार्किंग की जगह पर रेहड़ी-पटरी का जमावड़ा लगा हुआ था। वाहनों के लिए पार्किंग में दुकान चल रही थी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अर्बन सर्विसेज विभाग की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए एक दर्जन अवैध रेडी पटरी जब्त कर ली।
अतिक्रमण से सड़कों पर जाम
प्राधिकरण के अर्बन सर्विसेज विभाग के प्रभारी और ओएसडी संतोष कुमार ने बताया कि ओमेगा वन की मार्केट के पास वाहनों की पार्किंग के लिए खाली जगह छोड़ी गई है, लेकिन रेहड़ी-पटरी वालों ने अपना डेरा जमा लिया था। वाहन लगाने के लिए लोगों को पार्किंग नहीं मिल पाती थी। गाड़ियां रोड पर खड़ी होती हैं, ट्रैफिक जाम जैसे हालात बने रहते थे। आए दिन शिकायत प्राप्त हो रही थी। प्राधिकरण की टीम शुक्रवार को मौके पर पहुंची और पार्किंग की जगह पर लगी एक दर्जन रेहड़ी जब्त कर ली गई। ओएसडी ने यातायात को बाधित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने की चेतावनी दी है।