Greater Noida: बढ़ते प्रदूषण और कोहरे के चलते सड़क हादसे का डर अब बना रहेगा। मंगलवार सुबह ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर तीन बड़े वाहन कम विजिबिलिटी के चलते एक दूसरे से टकरा गये। दरअसल, एक्सप्रेसवे पर कोहरे और प्रदूषण के चादर के चलते दो ट्रक और एक बस एक दूसरे से टकरा गये। हादसे के दौरान बस यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

ऐसे हुआ हादसा

कोहरे के चलते ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर कासना से फरीदाबाद की और जा रहे ट्रकों में मंगलवार तड़के टक्कर हो गई। हादसा ईकोटेक-वन क्षेत्र में हुई। जानकारी के मुताबिक दो ट्रक तेज गति से जा रहे थे, इसी दौरान पीछे से एक यात्री बस भी आ रही थी, तेज रफ्तार से आ रही बस दोनों ट्रक से टकरा गई। जिसके बाद इस बीच पीछे से आई बस भी ट्रक से टकरा गई। जानकारी के मुताबिक ये बस पानीपत से मथुरा जा रही थी। हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई। इस हादसे में 19 यात्री घायल हो गये। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version