दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की गई. इस सुनवाई के दौरान जहां कोर्ट ने दिल्ली सरकार को जमकर फटकार लगाई. वहीं दूसरी ओर 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का भी आदेश जारी कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद डीएम की ओर से भी डीआईओएस व बीएसए को एडवाइजरी जारी की गई है.
डीएम की ओर से जारी की गई एडवाइजरी
डीएम की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में 12 वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत स्कूलों में अगले आदेश तक किसी भी तरह की फिजिकल क्लास नहीं चलेंगी. डीएम के आदेश पर सभी स्कूलों को शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं. नोएडा में बढ़ते प्रदूषण के चलते स्कूलों में नहीं होगी आउटडोर एक्टिविटी और ना ही फिजिकल क्लास चलेंगी. 18 नवंबर से 23 नवंबर तक स्कूलों में फिजिकल क्लास नहीं चलेंगी. बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन क्लास ली जाएगी.