Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के लोगों को अब गंदगी से निजात मिलेगी। वेतन वृद्धि व अन्य मांगों को लेकर करीब एक माह से धरने पर बैठे सफाई कर्मियों ने हड़ताल समाप्त कर दी है। अधिकारियों के आश्वासन के बाद सफाईकर्मी काम पर लौट आए हैं। शनिवार की सुबह से सफाईकर्मी घरों से कूड़ा उठाने पहुंचे तो लोगों ने राहत की सांस ली।बता दें कि सीएम योगी के दौरे से पहले हड़ताल समाप्त करवाने के लिए अधिकारी लगातार प्रयास कर रहे थे।

अब 15 दिसंबर को बैठक होगी, जिसमें सफाईकर्मियों के वेतन वृद्धि व अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। उल्लेखनीय है कि ग्रेनो के सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर दिवाली के एक सप्ताह पहले हड़ताल पर चले गए थे। प्राधिकरण पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था। जिससे शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी। जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए थे।

ग्रेनो प्राधिकरण ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि सफाईकर्मियों के साथ वार्ता की गई। उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा। कर्मचारी हड़ताल समाप्त कर काम पर लौट आए हैं। प्राधिकरण सफाईकर्मियों के साथ है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version