Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर में चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर सभी दलों का प्रचार अभियान तेज हो गया है। इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ प्रबुद्ध मतदाताओं को साधने के लिए मतदाताओं को साधने के लिए ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं।

दोपहर को सीएम योगी पहुंचे


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नॉलेज पार्क स्थित जीएल बजाज कॉलेज में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता एक सप्ताह से जुटे थे। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा को लेकर पुख्ता व्यवस्था की गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र मावी के अनुसार, सीएम योगी दोपहर बाद करीब 2:00 बजे ग्रेटर नोएडा पहुंचे। उन्होंने बताया कि सीएम योगी के कार्यक्रम में लोकसभा क्षेत्र से करीब दो हजार लोग शामिल होंगे।

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मांगेगे वोट

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने दो बार से सांसद रहे डॉ. महेश शर्मा को तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है। सीएम योगी महेश शर्मा के समर्थन में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए मतदाताओं को रिझाएंगे। इसके साथ ही भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों को जनता के समक्ष रखेंगे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version