GREATER NOIDA: भारत को अंग्रेजों से आजाद करवाने के लिए लाखों लोगों ने अपने प्राण की आहूति दी। कुछ को आज भी देश जानता है लेकिन कई ऐसे स्वतंत्रता सेनानी हैं। जिन्होंने आजादी के लिए हंसकर अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए। लेकिन उनका परिवार आज भी महज सम्मान पाने के लिए भटक रहा है। उन्हीं में से एक हैं स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय चंदू सिंह नागर।

नेताजी के साथ लड़ी आजादी की लड़ाई

स्वतंत्रता सेनानी चंदू सिंह नागर ने नेताजी सुभाष चंद्र बोष के साथ आजादी की लड़ाई लड़ी थी। चंदू सिंह नागर जी गौतमबुद्ध नगर के दनकौर के कनारसी गांव के रहने वाले थे। जहां आज भी उनकी पत्नी विद्या देवी और उनका परिवार रह रहा है। आरोप है कि आज तक जिला प्रशासन की तरफ से उनके परिवार का स्वतंत्रता दिवस या फिर गणतंत्र दिवस पर कोई सम्मान नहीं किया गया।

DM को सौंपा ज्ञापन

चंदू सिंह नागर की पत्नी को सम्मान दिलाने की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन की तरफ से डीएम मनीष कुमार को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही करप्शन फ्री इंडिया संगठन के सदस्यों की तरफ से मांग की गई कि उनके गांव में चंदू सिंह नागर जी की मूर्ति भी बनवाई जाए। जिससे उनके परिवार को सम्मान मिल सके। वहीं डीएम मनीष कुमार ने चंदू सिंह नागर की पत्नी को सम्मान और जल्द उनके गांव में शिलापट लगाने का आश्वासन दिया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version