Greater Noida: बिसरख थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया और धार्मिक उन्माद फैलान की कोशिश की। थाना बिसरख क्षेत्र के रिछपाल गढ़ी गांव के प्रसिद्ध नागेश्वर शिव मंदिर में स्थापित भगवान की मूर्तियों को शरारती तत्वों ने बुधवार की रात खंडित कर दी। मूर्तियां खंडित करने की सूचना मिलने से गांव के लोगों में रोष फैल गया।

परिसर में मिली शराब की बोतलें

मंदिर के पुजारी की ओर से बृहस्पतिवार को अज्ञात के खिलाफ बिसरख थाना में शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार आरोपियों ने मंदिर की सभी मूर्तियां क्षतिग्रस्त कर दीं। साथ ही मूर्तियों पर चढ़े वस्त्रों में भी आग लगा दी। वहीं, मंदिर परिसर में शराब की खाली बोतलें भी मिली हैं। ऐसे में आशंका है कि शराब पीकर उपद्रवियों ने उत्पात मचाया है।

पुलिस ने नई मूर्तियों को कराया स्थापित

एडीसीपी सेंट्रल जोन हृदेश कठेरिया ने बताया कि सूचना मिलते ही नई मूर्तियां स्थापित करा दी गई हैं। इस तरह की घटना रोकने के लिए मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगवा दिए गए हैं। रिछपाल गढ़ी गांव निवासी धनीराम की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। क्षेत्र के लोगों के साथ बातचीत कर आपसी सौहार्द बनाए रखने का आह्वान किया गया है। एडीसीपी ने बताया कि मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगाला जा रहा है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version