Greater Noida: एक बार फिर ग्रेटर नोएडा प्रशासन का बुलडोजर भू-माफियाओं के खिलाफ चला है. डूब क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग किए जा रहे थे, जहां पर बलडोजर से प्रशासन ने उसे हटाया. 250 बीघा जमीन पर बुलडोजर चला है. एसडीएम खुद इस अभियान का नेतृत्व कर रहे थे.

480 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त

ग्रेटर नोएडा दादरी के एसडीएम ने बड़ी कार्रवाई की है. डूब क्षेत्र में किए गए अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया. एसडीएम ने 480 करोड़ की सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया. कुल 250 बीघा जमीन पर बुलडोजर चला. यहां पर अवैध तरीके से प्लाटिंग काटी जा रही थी. यहां पर भोले-भाले लोगों को जमीन दिखाकर शिकार बनाया जा रहा था. बिसरख थाना क्षेत्र के सोरखा में भारी पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात किया गया था.

सदर तहसील के अधिकारियों ने बिलासपुर में हो रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया. भोले भाले लोगों को शिकार बनाया जा रहा था. इस दौरान भारी पुलिस फोर्स मौके तैनात रही. बिलासपुर दनकौर थाना क्षेत्र का मामला है.

इससे पहले तीन जनवरी को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार के नेतृत्व में बुलडोजर चला था. बिसरख डूब क्षेत्र में खेसरा 322, 323, 324, 325, 331, 332, 333 में यह कार्रवाई हुई थी, जिसमें कुल 56260 स्क्वायर मीटर पर बुलडोजर चला.

वहीं 2 जनवरी को इकोटेक फर्स्ट थाना क्षेत्र में स्थित सिकंदरपुर डूब क्षेत्र पुलिस की टीम और बुलडोजर लेकर सदर एसडीएम पहुंची थी, जहां पर 72 बीघा सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया. इस जमीन की कीमत 100 करोड़ से अधिक है.  

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version