महाकुंभ के आगाज में कुछ ही दिन बचे हैं. मगर इससे पहले ही साधु-संतों ने यहां पर अपना डेरा जमा लिया है. वहीं इन बाबाओं के बीच कई अनूठे बाबा भी हैं. जिन्हें देखकर हर कोई हैरान हैं. उन्हीं में से एक है मध्य प्रदेश से आए चमत्कारी बाबा. नाऊ नोएडा की टीम ने चमत्कारी बाबा से की बात और जाना कि आखिर किस वजह से उन्होंने 9 सालों से अपना एक हाथ खड़ा कर रखा है-

“कोई परेशानी नहीं है, सब गुरु कृपा”
चमत्कारी बाबा ने कहा कि कोई परेशानी नहीं कोई तकलीफ नहीं, सब गुरु कृपा. गुरु बिने ज्ञान है. गुरु बिने कुछ नहीं है, सब गुरु की कृपा होती है. गौ की रक्षा के लिए हो रहा है. धर्म की रक्षा के लिए हो रहा है. हमारा कोई परिवार नहीं, हमारा कोई कुटुंब नहीं, संत परिवार धर्म परिवार है. भगवान परिवार होते हैं. तो सनातन धर्म के लिए गौ की रक्षा के लिए, मैं जीव जंतु की रक्षा के लिए.

“समाधि में भी ऐसे ही जाएंगे”
चमत्कारी बाबा का कहना है कि बाबा जब तक जिएंगे ऐसे ही रहेंगे, आजीवन. समाधि में ऐसे ही जाएंगे. समाधि में भी ऐसे ही जाओगे. पूरे दिन में दो रोटी खाता हूं. कोई परेशानी नहीं है. सब गुरू कृपा है. गुरू कृपा से हड्डी ऐसी ही हो गई है. समाधि में भी ऐसे ही जाएंगे.

“हम लोग संतों का धर्म निभा रहे हैं”
चमत्कारी बाबा ने कहा कि हमने घर त्याग दिया, रिश्ते नाते त्याग दिया, मोह माया को, भाई बहन को, सब कुटुंब को त्याग के मैंने साधना लिया. तो संत का धर्म होता है. भजन साधना करना हम लोग कर रहे हैं. जो हमारे गुरु ने शिक्षा दी है. तो सतकर्म में लगे हैं. पाप घमंड हम करते नहीं, जो आज सत्य में हरे जो कुछ से दिख रहा है. हम लोग तपस्या में साधना में हैं. हम संतों का जो धर्म है वो हम लोग कर रहे हैं. जो हमारे गुरु ने दिया है. घर-बार त्याग के सब कुछ त्याग के हम लोग सनातन की रक्षा में लगे हुए हैं.

“सभी श्रद्धालु आएं और गंगा में नहाएं”
चमत्कारी बाबा ने कहा कि आखिरी दिन तक महाकुंभ में रहेंगे. हम कुंभ पूरा करके ही जाएंगे. हमारा यही कर्मकांड है, यही हमारी साधना है. हमारा इसी के लिए जनम हुआ है. कुंभ को पूरा करके और प्रजा को दर्शन देके जाएंगे. सबको मेरी एक ही विनती है. आप आओ गंगा में नहाओ, अपने पाप का उद्धार करो, अपनी समस्या दूर करो, परेशानी दूर करो, गंगास्नान करो. 13 को महाकुंभ की शुरूआत होगी और 14 को बाबा शाही स्नान करेंगे. बाबा स्नान भी ऐसे ही करेंगे.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version