ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में अधिग्रहण की जमीन को कब्जे में लेकर बोड़ाकी रेलवे जंक्शन का काम शुरु कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम शुक्रवार को रामगढ़ पहुंची। जहां अधिकारियों द्वारा बताया गया कि किसानों से अधिग्रहण और कार्यवाही पूरी हो गई थी, लेकिन जिस वजह से काम रुक गया था, उसे पूरा कराने के टीम मौके पर पहुंची है।

बोड़ाकी रेलवे जंक्शन बनाने की तैयारी हुई शुरू

जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा में अधिग्रहण जमीन को कब्जे में लेकर बोड़ाकी रेलवे जंक्शन को बनाने की तैयारी हुई शुरू हो गई है। रेलवे जंक्शन का जो काम अधूरा था, उसे अब तेजी से पूरा कराया जा रहा है। अधिग्रहण की गई जमीन पर एशिया का नंबर वन रेलवे जंक्शन व कॉरिडोर बनकर तैयार होगा।

जमीन कब्जे के समय पुलिस के साथ कमांडो भी रहे मौजूद

रुके हुए काम को पूरा कराने के लिए रामगढ़ में जमीन कब्जे के दौरान भारी संख्या में पुलिसबल के साथ ही कमांड़ो भी मौजूद रहे। साथ ही मौके पर एडीसीपी, एसडीएम, एसीपी तहसीलदार कई थाना प्रभारी भी मौजूद थे। अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि किसानों से अधिग्रहण हो चुका था, सारी कार्यवाही भी पूरी की जा चुकी है। जो कनेक्टिवी रुक गई थी, उसे पूरा कराने के लिए हम यहां पर हैं। जल्द से जल्द काम पूरा होगा।  

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version