Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित पंचशील ग्रीन्स वन हाउसिंग सोसाइटी में सुरक्षा कर्मियों ने हड़ताल शुरू कर दी है। जिसकी वजह से गुरुवार की सुबह सोसाइटी के अंदर की सुरक्षा व्यवस्था खराब हो गई है। करीब 2 महीनों से एओए द्वारा सुरक्षा कर्मियों को सैलरी नहीं देने की वजह से हड़ताल करने के साथ हंगामा शुरू कर दिया है। मौके पर तनाव की स्थिति है। वहीं, मामले की जानकारी बिसरख कोतवाली पुलिस को दी गई है।

दिवाली में भी नहीं दिए थे पूरे पैसे
बता दें कि मास्टर गार्ड कंपनी की ओर से सोसाइटी में करीब 70 सिक्योरिटी गार्ड्स तैनात किए गए हैं। एओए द्वारा कंपनी को पिछले दो महीने से भुगतान नहीं किया है। जिसकी वजह से कंपनी भी सिक्योरिटी गार्ड्स को वेतन नहीं दे रही है। वेतन न मिलने के कारण सिक्योरिटी गार्ड्स के सब्र का बांध टूट गया और मोर्चा खोल दिया। सिक्योरिटी गार्ड्स का कहना है कि वह सोसाइटी की सुरक्षा के लिए 24 घंटे तत्पर रहते हैं। इसके बावजूद भी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है। पिछले दो महीने से सैलरी नहीं दी गई है। दिवाली के दौरान भी थोड़े बहुत पैसे देकर संतुष्ट करने का प्रयास किया गया था। अब 2 महीने बाद भी जब वेतन नहीं मिला तो सुरक्षा कर्मियों का गुस्सा फूट गया। 

एओए की मनमानी से बढ़ी परेशानी
सुरक्षा कर्मियों को कहना है कि पंचशील ग्रीन्स सोसाइटी में एओए अपनी मनमानी करती है। एओए के द्वारा गरीबों को परेशान कर रहे हैं। वहीं, सोसाइटी के लोगों का कहना है कि एओए की वजह से केवल सिक्योरिटी गार्ड और सफाई कर्मचारी ही नहीं बल्कि रहने वाले निवासी भी परेशान हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version