Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में मतदान जारी है। वहीं, कुछ मतदान केंद्र में प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। मतदान से पहले निर्वाचन और जिले के आला अधिकारी हर बूथ चुस्त-दुरुस्त व्यवस्थाएं करने का दावा किया था। दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए व्हील चेयर और रैंप की व्यवस्था करने की बात कही गई थी। लेकिन जब मतदान शुरू हुआ तो एक मतदान केंद्र पर बुजुर्ग महिला बिना व्हील चेयर के मतदान करने आना पड़ा। वहीं, एक और मतदान केंद्र पर दिव्यांग को कंधे पर बैठाकर परिजन मतदान करवाने पहुंचे।


पोल खुलीतो बुजुर्ग के लिए लगाई व्हील चेयर

जानकारी के मुताबिक दादरी के मिहर भोज इंटर कॉलेज के मतदान केन्द्र पर सुबह 100 साल की वृद्ध महिला मतदान करने अपने परिजनों के साथ पहुंची थी। परिजनों ने उन्हें सहारा देकर मतदान केंद्र तक लाए थे। इस मुद्दे को जैसे मीडिया ने उठाया तो आनन-फानन में व्हील चेयर की व्यवस्था की गई। यहां तक नायाब तहसीलदार रामकृष्ण और लेखपाल नीरज भाटी खुद बुजुर्गों को वोट डलवाने में मदद करने लग गए।

दिव्यांग को मतदान केंद्र तक लाने की कोई व्यवस्था नहीं थी

इसी तरह ग्रेटर नोएडा बीटा 1 रयान इंटरनेशनल स्कूल पोलिंग बूथ दिव्यांग व्यक्ति को कंधे पर बिठाकर मतदान केंद्र तक मतदान डालने के लिए लाया गया। प्रशासन की ओर से दिव्यांग को मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। फिलहाल इस मुद्दे पर किसी अधिकारी का कोई बयान नहीं आया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version