Greater noida: रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र मेें करीब 6 माह पूर्व पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में हुई विवाहिता की मौत के मामले में न्याय पाने के लिए परिजन दर दर भटक रहे हैं। कोतवाली से लेकर अधिकारियों तक चक्कर लगा चुके पीड़ित को न्याय की किरण नजर आ रही। इसी से नाराज दर्जनों लोग रविवार को रबूपुरा कोतवाली पहुंचे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर कोतवाली का घेराव किया।

पुलिस ने टालने का किया प्रयास

पहले पुलिस ने उन्हें टरकाने का प्रयास किया लेकिन मामला बढ़ता देख पुलिस बेकपुट गई और दो दिन में मामले का खुलासा करने का आश्वासन देते हुए मामला शांत कराया। उधर मृतका के परिजनों ने दो दिन में खुलासा नहीं होने पर पुनः प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप

गौरतलब है गांव तीर्थली निवासी चांद मोहम्मद ने अपनी पुत्री रूही की शादी वर्ष 2021 में पलवल हरियाणा निवास मुस्तकीम के साथ की थी। आरोप है दहेज की मांग को लेकर पीडिता का लगातार उत्पीड़न किया जाता रहा और कई बार समझाने के बाद भी वह नहीं मानें तथा ईस्टर्न फेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर करीब 6 माह पूर्व सड़क हादसे में घायल हुई रूही की उपचार के दौरान मौत हो गई।

नैनीताल ले जाने के बहाने एक्सीडेंट में मार डाला

परिजनों का आरोप है कि यह एक्सीडेंट नहीं बल्कि साजिश के तहत पीड़ित की पुत्री की हत्या की गई है। आरोप है मुस्तकीम ने अपने रिश्तेदारों फारूक और गुलशन के साथ नैनीताल जाने का प्रोग्राम बनाया जबकि नैनीताल जाने के लिए रूही बराबर मना करती रही लेकिन इसके बाद भी वह रूही को नैनीताल ले जाने बहाने अपने साथ लेकर के चले गए और एक दिन बाद ही नैनीताल से वापस निकल पड़े। जिसकी जानकारी रुही के द्वारा अपनी मां को दी गई। आरोप है मुस्तकीम, फारूक व गुलशन द्वारा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर रूही की हत्या कर अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी को रोड पर खड़े ट्रक से टकरा कर हत्या को सड़क हादसा बना दिया गया।

2 दिन में खुलासे का दिया अल्टीमेटम

मृतक रूही के पिता चांद मोहम्मद ने बताया कि संबंधित दादरी थाने पर सही जांच होने के चलते जांच रबूपुरा थाने में ट्रांसफर कराया गया एवं मुख्यमंत्री, डीजीपी, पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर समेत अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। रबूपुरा पुलिस ने दो दिन का समय मांगा है, अगर दो दिन में घटना का खुलासा और हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो पुनः धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version