Greater Noida: पाकिस्तानी से 4 बच्चों के साथ प्रेमी सचिन मीणा के घर आई सीमा हैदर को अब अपने सपनों का घर मिल गया है। सीमा और सचिन मीणा का रबूपुरा में नया घर बनकर तैयार हो गया है। जिसका मंगलवार को सीमा-सचिन और सुप्रीमकोर्ट के वकील एपी सिंह ने उद्घाटन किया। इसके बाद विधि-विधान के साथ सीमा हैदर ने गृह प्रवेश किया। इस मौके पर सीमा हैदर भारतीय वेशभूषण में काफी सुंदर दिख रही थी। बता दें कि सीमा हैदर नवरात्रि के पावन पर्व पर व्रत रख रही हैं।

अपनी कमाई से बनवाया घर


उल्लेखनीय है कि सीमा हैदर और सचिन मीणा ने अपनी कमाई से ये घर बनवाया है। इससे पहले सचिन का जो घर था, उसे पूरी तरह से मरम्मत करवाया है। अब नए घर में सीमा हैदर देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ हिंदू देवी-देवताओं की फोटो लगाई है। इसके साथ ही नए फर्नीचर भी मंगाएं है।

सीमा-सचिन की याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित


गृह प्रवेश के बाद एपी सिंह और सीमा हैदर ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान एपी सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी लड़कियों का भारत में स्वागत है। उन्होंने कहा कि सीमा-सचिन की याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है। इसके साथ ही यूपी एटीएस की जांच पर भी उन्हें भरोसा है। वहीं, एपी सिंह सेम सेक्स मैरिज पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। इस दौरान सीमा हैदर ने भक्ति गीत भी गाकर सुनाया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सीमा हैदर ने सोशल मीडिया अकाउंट एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था कि हम अपना नया घर बनाएंगे। वीडियो में सीमा और सचिन मीणा ईंट तोड़ते हुए दिखाई दे रहे थे।

सीमा और सचिन की लव स्टोरी

गौरतलब है कि 13 मई 2023 को सीमा हैदर नेपाल बॉर्डर के रास्ते से ग्रेटर नोएडा पहुंची थी। करीब डेढ़ महीने रबूपुरा में सचिन मीणा के साथ रहने के बाद 1 जुलाई 2023सीमा और सचिन रबूपुरा से भागकर मथुरा पहुंचे थे। वहां से ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दोनों को 2 जुलाई 2023 की रात को गिरफ्तार किया। इसके बाद दोनों को कोर्ट के सामने पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया था। सीमा के वकील ने संबंधित दस्तावेज जेवर सिविल न्यायालय के सामने पेश किए। जहां से सीमा, उसके पति सचिन, सचिन के पिता नेत्रपाल और सीमा के 4 बच्चों को 7 जुलाई 2023 को जमानत मिल गई।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version