Greater Noida: सूरजपुर कोतावाली क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी वाले दिन दूल्हा बारात ही नहीं लेकर पहुंचा। दुल्हन पक्ष की शिकायत पर सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने दूल्हा अभिषेक मिश्रा, उसके भाई अभिनव और मां मीना समेत होटल मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज किया है। राज्य महिला आयोग की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है।

कानपुर की युवती की शादी ग्रेटर नोएडा में तय हुई थी


आरोप है कि दूल्हे के परिजनों ने दहेज में 10 लाख रुपये की मांग की थी। जबकि सगाई के दौरान कहा था कि दहेज नहीं चाहिए। दर्ज एफआईआर के मुताबिक कानपुर निवासी युवती की शादी ग्रेटर नोएडा स्थित पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी में रहने वाले अभिषेक मिश्रा के साथ तय हुई थी। 11 जून 2023 को विवाह क लिए होटल बुक किया गया था। इससे पहले 29 मई को दूल्हे की मां मीना व छोटे भाई अभिनव ने फोन कर दुल्हन पक्ष से कहा कि विवाह से पहले 10 लाख रुपये देने होंगे।

दुल्हन की मां से की अभद्रता


दहेज की मना करने पर आरोपियों ने संपर्क बंद कर दिए। वहीं, 6 जून को युवती की मां दूल्हे अभिषेक मिश्रा के घर पहुंची तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। दूल्हा पक्ष के लोग तय तिथि पर बरात लेकर नहीं पहुंचे। आरोपियों ने पीड़ित पक्ष के सभी नंबर ब्लॉक कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version