नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश पर अराजक तत्वों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने सेक्टर 126 में एक निजी यूनिवर्सिटी के पास नो पार्किंग जोन में खड़ीं सैकड़ों गाड़ियों के चालान किये हैं, जबकि दर्जनों गाड़ियों को सीज कर दिया गया।

यूनिवर्सिटी के पास रायपुर में नशे का सामान बेचने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सिगरेट और हुक्का बेचने वालों की दुकानें बंद करा दी। इसके साथ ही, उन्हें चेतावनी भी दी गई। हुक्का बेचने वालों ने पुलिस कार्रवाई के बाद हुक्के की दुकान बंद कर जूस और कोल्ड ड्रिंक की दुकान खोल ली।

सभी रेस्टोरेंट, ढाबा और होटल वालों को लाइसेंस लेकर दुकानें संचालित करने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही, PG में रहने वाले लोगों का भी सत्यापन शुरू कराया गया है। पुलिस की चार टीमें कार्रवाई में जुटी हुई हैं। ACP प्रथम प्रवीण कुमार सिंह के नेतृव में कार्रवाई जारी है। पुलिस कार्रवाई से इलाके के लोग खुश हैं। अराजकता खत्म होने पर उन्होंने पुलिस की सराहना की।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version