Noida: नए साल की शुरुआत अधिकतर लोग धर्म-कर्म से करना चाहते हैं. इसी कारण आज सुबह से ही नोएडा और आस-पास के सभी मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिली. लोग अपने परिवार के साथ मंदिर पहुंचे थे, पूरे विधि-विधान के साथ लोगों के पूजा-अर्चना की. पूजा करने के लिए लोग घंटों लाइन में खड़े दिखे. वहीं सेल्फी का क्रेज भी इस दौरान दिखा.

नए साल को लेकर नोएडा के सेक्टर 33 स्थित इस्कॉन मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा है. इस मंदिर में हजारों की संख्या में लोग पूजा करने आए. पूजा के लिए लंबी-लंबी लाइन लगी रही. यहां आये श्रद्धालुओं का कहना है कि भगवान के दर्शन करके हम अपने नए साल की शुरुआत करना चाहते हैं.

वहीं, सेक्टर 19 के सनातन मंदिर, सेक्टर 20 के हनुमान मंदिर, सेक्टर 2 के लाल मंदिर, वोड़ा महादेव मंदिर और पार्वती मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही. वहीं, सभी मंदिरों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.  

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version