Noida: नोएडा में अक्सर ही ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाकर रील बनाने के मामले सामने आते रहते हैं। सोशल मीडिया पर लाइक और कमेंट के चक्कर में अपनी और पब्लिक की जान की परवाह किए बगैर युवा गाड़ियों से स्टंट करते रहते हैं। ऐसा ही कुछ मामला फिर सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सेक्टर 126 थाना क्षेत्र में फॉर्च्यूनर कार से रईसजादों ने जमकर आतंक मचाया। रोड पर रील बनाने के लिए ट्रैफिक नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते हुए कार स्टंटबाजी की। वीडियो में दिख रहा है कि सफेद रंग की लग्जरी कार में दो युवक दोनों गेट पर खड़े हैं। जबकि एक युवक बोनट पर बैठा हुआ है और कार चौक का चक्कर लगा रही है। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल ने बताया कि वीडियो का का संज्ञान लेते हुए संबंधित वाहन के विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार 33000 रुपये का चालान किया गया है।
एक दिन पहले भी नोएडा में काली स्कॉर्पियो के काफिले की रील सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. इस वीडियो में कई गाड़ियां दिखाई दे रही है जो तरह तरह के स्टंट आदि कर रही हैं. मीडिया सेल ने बताया कि सोमवार को थाना एक्सप्रेस वे क्षेत्र में एक्सप्रेस वे पर काले रंग की गाडियों (स्कोर्पियों, वर्ना आदि) में सवार होकर सनरूफ व खिडकियों से बाहर निकलकर कुछ युवकों के रील बनाने की सूचना प्राप्त हुई। कार्रवाई करते हुए तीन गाड़ियों को सीज किया गया. अन्य वाहनों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।