गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में ‘स्कूल लिडर्स मीट:एक्सप्लोरिंग द फ्युचर डायरेक्शन ऑफ एजुकेशन’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग की ओर से शिक्षा की भावी दिशा पर काफी विचार किया है। साथ ही मौके पर मौजूद लोगों ने अपनी-अपनी राय सभी के सामने रखी।

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शैक्षिक योजना और प्रशासन संस्थान की कुलपति प्रो. शशिकला वंजारी ने नई शिक्षा नीति पर कहा कि स्कूल और विश्वविद्यालय की शिक्षा की दिशा तय करने की आवश्यकता है। इग्नू के प्रो-वाइस चांसलर प्रो. एम.एम. पंत ने शिक्षा में हायर एजुकेशन मुफ्त होने के साथ ही विज्ञान और कला की संयुक्त शिक्षा पर पहले से ज्यादा जोर देने की बात कही।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके सिन्हा ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालय जिज्ञासा शांत करता है, जबकि विश्वविद्यालय छात्रों की सभी समस्यों को दूर करने का काम करता है। उन्होंने शिक्षकों को तकनीकी के साथ-साथ अपनी बौद्धिक क्षमता पर भी विश्वास करने की सलाह दी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version