Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के जिले नोएडा में ई-सिगरेट प्रतिबंधित है. लेकिन इसके बावजूद भी किसी न किसी तरह से लोगों तक ई-सिगरेट की सप्लाई की जा रही है. जी हां चीन में बनने वाली ई-सिगरेट नेपाल के रास्ते से दिल्ली पहुंचने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई जा रही है. फेक आईडी बनाकर गिरोह इस सिगरेट की सप्लाई कर रहे हैं.

ई-सिगरेट की सप्लाई
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस ने पिछले महीने में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से तीन किलो 100 ग्राम गांजा के साथ ही ई-सिगरेट बरामद की गई थी. इसी दौरान पुलिस पूछताछ में तस्करों से पता चला कि चीन में बनी ई-सिगरेट नेपाल के रास्ते उत्तराखंड आती थी. इसके बाद वहां से पीलीभीत के रास्त से दिल्ली पहुंचाई जाती है. फिर वहां से कॉलेज, बार, रेस्तरां और इस्टाग्राम के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई जाती है.

गिरोह का पर्दाफाश
कहा जा रहा है कि इन गिरोह ने एक कम्युनिटी वाट्सएप ग्रुप भी बना रखा है, जो 2019 से संचालित है. फेक आईडी बनाकर सप्लाई की जा रही है. फिलहाल पुलिस इस ओर सख्ती से कार्रवाई कर रही है. उनका कहना है कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से इसपर प्रतिबंध लगाने के जानकारी दी जाएगी.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version