Noida: यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि गौतमबुद्ध नगर जिला कोर्ट से एल्विश यादव को जमानत मिल गई है. एल्विश यादव की ओर से NDPS कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई थी. आज जमानत याचिका पर सुनवाई हुई, जिसके बाद एल्विश यादव को जमानत दे दी गई है. बता दें कि, एल्विश यादव पिछले पांच दिन से लुक्सर जेल में बंद थे.

जानें पूरा मामला

एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ तीन नवंबर 2023 को कोतवाली सेक्टर-49 में पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था ने सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में चार सपेरों समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने चार नवंबर को गिरफ्तार कर लिया था. सपेरों के पास से बरामद 20 एमएम विष की प्रयोगशाला में जांच की गई. तब इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं, अब इस मामले में रविवार को सेक्टर-20 की पुलिस ने एल्विश यादव को भी गिरफ्तार किया गया था.

एल्विश यादव को 14 दिनों के लिए जेल भेजा गया था. इसी दौरान पिछले 4 दिनों से सूरजपुर कोर्ट में अधिवक्तताओं की हड़ताल चल रही थी. जिस कारण एल्विश यादव की जमानत अर्जी पर सुनवाई भी नहीं हो पा रही थी. लेकिन अब एल्विश यादव की मुश्किलें थोड़ी कम हो गई है. आज गौतमबुद्ध नगर जिला कोर्ट से एल्विश यादव को जमानत मिल गई है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version