Noida: विभिनन्न मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में सेक्टर 24 एनटीपीसी भवन पर बैठे किसान तालाबंदी एनटीसीपी कार्यालय की तालाबंदी का ऐलान किया है। किसान नेता सुखबीर खलीफा ने एनटीपीसी भवन की तालाबंदी का गुरुवार को धरने को संबोधित करते हुए एलान किया था।इसके तहत हजारों की तादात में एनटीपीसी पर 105 गांवों के किसान पहुंचेंगे। किसानों के ऐलान के बाद नोएडा एनटीपीसी भवन पर किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है।

एनटीपीसी मुख्यालय सेक्टर 24 नोएडा पर होगी संपूर्ण तालाबंदी


वहीं, गुरुवार को एनटीपीसी से प्रभावित किसानों का नोएडा सेक्टर 24 मुख्य कार्यालय पर धरने के अठारहवें दिन की अध्यक्षता सुनीता राघव व संचालन श्रीमती रेनू राणा बिसाहडा ने किया। इस मौके पर भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर ख़लीफा ने कहा कि कड़ाके की ठंड में भारी संख्या में किसान मातृशक्ति व बुजुर्ग युवा शक्ति दिन रात धरने पर है।धरना चलते हुए बहुत समय हो गया लेकिन अभी तक समान मुआवज़ा व रोज़गार 10% प्लाट अन्य माँगो पर अभी कुछ काम नहीं हुआ है। इससे किसानों में भारी आक्रोश है। कल से एनटीपीसी का कोई भी काम नहीं चलने दिया जायेगा। अगर अब काम नहीं करते हैं तो ठीक नहीं होगा। किसान अबकी बार आरपार के मूड में है।

मांगें पूरी नहीं हुई ती दिल्ली सीएमडी का करेंगे घेराव

खलीफा ने बताया कि चार साल से किसान धरने पर बैठे हैं ।अब अगर काम नहीं होता है तो किसान जल्दी ही दिल्ली सीएमडी का घेराव करने का काम करेंगे। अब बहुत हो गाया लेकिन अब किसानों का शोषण नहीं होने देंगे। अबकी बार अपना हक लिये बिना जाने वाले नहीं है ।किसान करो या मरो की स्थिति में है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version