Noida: अपराधी माफियाओं को हथियार सप्लाई करने वाले बदमाश से ग्रेटर नोएडा पुलिस की मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से हथियार सप्लायर टिल्लू उर्फ राहुल घायल हो गया। घायल को पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि ईकोटेक फर्स्ट थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश क्षेत्र में आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए चेकिंग शुरू कर दिया. इसी दौरान पुलिस को एक स्कूटी पर संदिग्ध बदमाश आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रोकने का इशारा किया तो उसने रोकने की बजाय स्कूटी को दौड़ा लिया। वहीं, पुलिस को अपने पीछे आता देख बदमाश में फायरिंग कर दी. इस पर पुलिस ने बचते बचते फायरिंग की जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में लग गई और घायल होकर गिर गया। जिसको पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया।

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश अवैध हथियार सप्लायर राहुल उर्फ लीलू है. इसके पास से पुलिस ने 6 अवैध तमंचे, 15 जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस बरामद किया है। अवैध हथियार सप्लायर राहुल उर्फ लीलू है। पकड़ा गया घायल बदमाश पूर्व में पेट्रोल पंप के गार्ड से राइफल लूट के मामले में भी शामिल था और बदमाश पर लगभग आधा दर्जन से अधिक लूट हत्या हथियार सप्लाई करने जैसे मामले दर्ज है। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version