Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट रविवार को धरना स्थली बन गया। दर्जनों सोसाइटियों में मूलभूत सुविधाओं और समस्याओं को लेकर बिल्डर के खिला धरना प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी में निवासियों ने बिल्डर की सद्बुद्धि के लिए सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन कर विरोध जताया। सोसाइटी के लोगों ने 3 घंटे पाठ किया।

समस्याओं से निजात पाने की प्रार्थना की
सोसाइटी के लोगों ने सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं, रजिस्ट्री, गंदगी, सीपेज, एसटीपी, फायर, क्लब, पार्क, सोसाइटी के अंदर चारों तरफ रोड, आदि की समस्या व्याप्त है। इन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए सुंदर काण्ड पाठ करके प्रार्थना की।
सुंदर काण्ड पाठ में आनंद सिंह, अनुराग राय, गीता खरे, मुकुल मिश्रा, रोहित जायसवाल, कंबोज जी, राजेंद्र जी, इंद्रजीत घोष, दया मिश्रा, चंद्रशेखर गुप्ता, कमल थापा, श्रीस पांडे, शिवानंद पाढ़ी , अभिषेक सिंह, सुरेश रावत, मनीष चतुर्वेदी, शशांक अग्रवाल, दिनेश चौहान, अतुल शर्मा, शीश पाल , दीपक कुमार, गौतम विश्वकर्मा, कैलाश शर्मा, आकाश सक्सेना, आनंद कुमार आदि निवासियों ने भाग लिया।

धरने के बाद भी बिल्डर ने नहीं की मीटिंग
इसके पहले शनिवार को भी निवासियों ने मेंटेनेंस ऑफिस के बाहर धरना दिया था। पुलिस की मध्यस्थता के बाद धरना खत्म हुआ था। पुलिस ने बिल्डर और निवासियों के बीच एक मीटिंग करने के लिए मेंटेनेंस के अधिकारियों को का था। बिल्डर के ढुलमुल रवैया से सभी निवासी परेशान है। निवासियों का आरोप है बिल्डर हमेशा झूठ बोलता है, कभी कोई काम नहीं कराता है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version