Greater Noida: जेवर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पर 15 अगस्त पर लापता हुई विधवा महिला का शव पुलिस ने शनिवार को बरामद किया। शव मिलने के बाद जो खुलासे हुए, वो बेहद चौंकाने वाले हैं। पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि जिस महिला का शव बरामद किया गया है, वो प्रेगनेंट थी।

विधवा महिला की गर्भपात के दौरान मौत

जेवर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट 15 अगस्त को उसके बेटे ने दर्ज करवाई थी। महिला की गुगशुदगी की जब जेवर थाना पुलिस ने पड़ताल शुरू की, तो उसका शव 16 अगस्त को उसका शव बरामद किया गया। शव बरामद होने के बाद पता चला कि महिला अपने पड़ोसी के साथ संबंध के चलते 8 महीने प्रेगनेंट थी। जिसका गर्भपात कराने के लिए 6 अगस्त को महिला के मित्र, जिसकी पहचान जमशेद के रूप में हुई है, उसने करवाई। महिला का गर्भवात कराने के लिए जमशेद अपने साथी सद्दाम, उसकी पत्नी और एक दूसरे मित्र के साथ लेकर सिकंद्राबाद स्थित राज नर्सिंग होम ले गये। महिला का गर्भपात कराने के दौरान ज्यादा ब्लिडिंग होने के चलते महिला ने नर्सिंग होम में ही दम तोड़ दिया।

मौत के बाद शव को नहर में फेका

ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि जब महिला की गर्भपात के दौरान जब महिला की मौत हो गई, तो महिला के मित्र और अस्पताल के लोगों ने अनूपशहर के नाले में उसका शव डंप कर दिया। पुलिस ने आरोपी की पहचान पर महिला का शव बरामद कर लिया।

नवजात को बचाने के लिए गठित की गई टीमें

पुलिस ने बताया है कि इस मामले में उन्होंने मुख्य आरोपी जमशेद समेत कुल 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में भागीदार 4 अन्य लोगों की खोज जारी है। साथ ही पुलिस ने नवजात को बच्चे की खोज के लिए टीमें गठित की हैं। पुलिस को आरोपियों द्वारा नवजात बच्चे को बेचे जाने का शक है। पुलिस ने महिला के शव का डीएनए टेस्ट करवाने की बात कही है। मामले की कार्रवाई जारी है।

पड़ोसी से महिला का था अवैध संबंध

पुलिस ने जब मेन आरोपी जमशेद को हिरासत में लेकर जब पूछताछ शुरू की तो शुरू में उसने मामले को भटकाने की पूरी कोशिश की। लेकिन जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि महिला से उसका अवैध संबंध था। दरअसल, महिला विधवा थी और वो 8 महीने से प्रेगनेंट थी। आरोपी ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि उसके प्रेगनेंट होने के बाद वो बच्चे का अबॉर्शन करवाने बुलंदशहर के सिकंद्राबाद ले गये थे, लेकिन वहां अबॉर्शन के दौरान ही ज्यादा ब्लीडिंग हो जाने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम में जमशेद सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिस नर्सिंग होम में महिला का गर्भपात करवाया गया था, उसका डॉक्टर भी झोलाछाप बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस डॉक्टर की डिग्री की भी जांच कर रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version