Noida: नोएडा अथॉरिटी द्वारा अतिक्रमण को लेकर एक्शन की खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। अब नोएडा अथॉरिटी की तरफ से महर्षी आश्रम की जमीन पर अवैध कॉलोनी और बिल्डिंग बनाए जाने का मामला संज्ञान में आया है। जिसके खिलाफ नोएडा अथॉरिटी ने एफआईआर दर्ज कराई है।

दो लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने इस पूरे मामले की जानकारी साझा की। जिसमें उन्होंने नोएडा अथॉरिटी द्वारा दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कराने का खुलासा किया है। दर्ज कराई गई रिपोर्ट में दोनों आरोपियों ने अवैध निर्माण और प्लॉटिंग की बात कही गई है। साथ ही रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।

महर्षी आश्रम की जमीन पर अवैध अतिक्रमण!

नोएडा में महर्षी आश्रम की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। नोएडा अथॉरिटी की तरफ से कहा गया है कि बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण किया गया है। जिसके चलते नोएडा अथॉरिटी के अफसरों का ने ये रिपोर्ट दर्ज कराई है। ये एफआईआर नोएडा थाना सेक्टर 39 मे दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट में साफ शब्दों में कहा गया है कि खसरा नंबर 221 और 223 नंबर पर अवैध निर्माण किया गया है।

दो बिल्डरों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

नोएडा अथॉरिटी की तरफ से दो बिल्डरों के नाम एफआईआर में दर्ज है। विनीत श्रीवास्तव और प्रदीप गुप्ता के खिलाफ अवैध निर्माण और प्लॉटिंग की बात की गई है। हालांकि, ये भी कहा गया है कि इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। वैसे आपको बतां दें, नोएडा अथॉरिटी की तरफ से लगातार अवैध निर्माण और अतिक्रमण के ऊपर एक्शन होता है। बीते कई दिनों लगातार प्रशासन ने बुलडोजर एक्शन भी लिया है। लेकिन इस मामले में अथॉरिटीकी तरफ से पहले अतिक्रमण को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामले को लेकर एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने सारी रिपोर्ट मीडियो के सामने रखी। अब पुलिस इस पर मामले की पड़ताल कर रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version