नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। लग्जरी कार चोरी करने वाले शातिर किस्म के अपराधियों को, जिसपर तमाम मुकदमें दर्ज थे। पुलिस ने मॉनिटर कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गैंग के कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है और साथ ही 17 लग्जरी कारें भी बरामद की हैं। चोरी की ये कारें दिल्ली, उप्र, मध्यप्रदेश से चोरी की गई।

शातिर अपराधी सिर्फ 5 मिनट में चुरा लेते थे लग्जरी गाड़ियां

पकड़े गए अपराधी चोरी की गाड़ियों को देश के अलग-अलग राज्यों में बेचते थे। जिसकी वो मन माफ़िक कीमते वसूल करते थे। इनके कनेक्शन पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान में थे। अलग-अलग राज्यों के बार्डर पार कराने के लिए ये अपराधी फर्जी कागज भी बनाते थे। साथ ही किसी को शक न हो इसलिए खुद को मैकेनिक बताते थे। पुलिस ने बताया कि ये सालों से चोरी कर रहे थे, इसलिए महज 5 मिनट में ही गाड़ियां चुरा सकते थे।

पुलिस ने बरामद की 17 लग्जरी गाड़ियां

डीसीपी राम बदन सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सीआरटी व थाना सेक्टर-24 पुलिस से जानकारी मिली थी। जिसके बाद थाना सेक्टर-54 के पास चेकिंग को बढ़ाया गया। इसी दौरान पुलिस ने अब्बास उर्फ इकराम, कप्तान उर्फ भूरा, आरिफ उर्फ डोरामोन, आसिफ उर्फ पाटू, अब्दुल रज्जाक को गिरफ्तार किया। साथ ही इनके कब्जे से 17 कार अलग-अलग कंपनी लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की। अभियुक्तों के पास से हाई फ्रीक्वेंसी डिवाइस कोड, गाडी लाक (इग्नेशन स्विच), 7 रिमोट चाबी, 26 साधारण चाबियां, 21 पैकेट विभिन्न गाडियों के सेंसर चिप सामान बरामद हुआ।

जीपीएस को हैक कर करते थे गुमराह

पुलिस ने बताया कि इन शातिर चोरों को गाडियों के लॉक तोड़ने व डूप्लीकेट चाबी बनाने की जानकारी है। चाबी बनाकर ये गाड़ी चोरी करते और कार लेकर फरार हो जाते। साथ ही ये काफी शातिर भी है, ये चोरी की गाड़ियों के जीपीएस ट्रैक को निकाल लेते थे या फिर हैक कर लेते थे, जिससे लोकेशन का पता नहीं चल पाता था।

फर्जी नंबर लगाकर करते थे गाड़ियों को पार्क

पुलिस ने बताया कि ये चोरी की गाड़ियों की नेम प्लेट बदलकर उन्हें पार्किंग में लगाते थे। राज्यों के बॉर्डन और चेकिंग को भी आसानी से चकमा दे देते थे। गाड़ियों के फर्जी डॉक्यूमेंट से लेकर हर छोटी-बड़ी चीज की इन्हें जानकारी है, जिससे बेहद आसानी से गाड़ी चोरी कर लेते थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version