Noida: नोएडा पुलिस 26 जनवरी, कुंभ और दिल्ली चुनाव को लेकर अलर्ट मोड में है. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ऑपरेशन पहचान चला रही है. इसके लिए 7 टीमों का गठन किया गया है.    

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर 26 जनवरी, कुंभ और दिल्ली चुनाव को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट मोड में है. इसके तहत नोएडा पुलिस ने झुग्गी झोपड़ियों और गांवों में ऑपरेशन पहचान चलाया. नोएडा में रहने वाले संदिग्ध लोगों को लेकर नोएडा पुलिस गंभीर हैं. ऑपरेशन पहचान के लिए 7 टीमों का गठन किया गया है.

डीसीपी रामबदन सिंह इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं. वह खुद पीएसी बल के साथ अभियान के दौरान मौजूद रहे. नोएडा के डीएलएफ के पास बसी झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. 

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version